ब्रेकिंग:

गैंगस्टर जेडी की गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक उस समय सनसनी फैल गई, जब गुरुग्राम के गैंगस्टर जयदेव उर्फ जेडी को गोलियों से भून दिया गया. वाकया गुरुग्राम के पौष इलाके शिवाजी नगर का है, जहां जेडी अपने मकान के कंस्ट्रक्शन का काम देखने आया था, तभी अचानक एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उन्होंने जयदेव उर्फ जेडी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. करीब 5 गोलियां जेडी को लगी और वो वहीं लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ गया और  हत्यारे वहां से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले और जमीन पर पड़े जयदेव को आनन-फानन में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया,

जहां उसे डॉक्टरों नें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि गुरुग्राम में कब तक ये गैंगवार चलती रहेगी और लोगों की जान जाती रहेगी. बताया जा रहा है कि मृतक जयदेव उर्फ जेडी पर कई मर्डर के केस चल रहे थे. पूर्व में जयदेव  उर्फ जेडी नीटू गहलोत गैंग से भी ताल्लुक रखता था. अब पुलिस इस घटना को गैंगवार समझकर भी जांच कर रही है.  पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. गौर करने वाली बात यह है कि गुरुग्राम में कब तक ये गैंगवार चलती रहेगी और लोगों की जान जाती रहेगी. बताया जा रहा है कि मृतक जयदेव उर्फ जेडी पर कई मर्डर के केस चल रहे थे. पूर्व में जयदेव  उर्फ जेडी नीटू गहलोत गैंग से भी ताल्लुक रखता था. अब पुलिस इस घटना को गैंगवार समझकर भी जांच कर रही है.

Loading...

Check Also

महाराष्ट्र में कांग्रेस से 1800 उम्मीदवारों ने विधानसभा टिकट के लिए ठोका दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : महाराष्ट्र में कांग्रेस इकाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com