अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को चारों खाने चित करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर को लेकर धोनी ने दिलचस्प खुलासा किया. बुधवार को खेले गए इस आईपीएल मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 80 रनों के अंतर से मिली जीत के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि ताहिर को विकेट लेने के बाद जश्न मनाते देख खुशी होती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने और वॉटसन ने यह तय कर रखा है कि ताहिर जब भी विकेट लेंगे तो हम उनकी तरफ उन्हें बधाई देने के लिए नहीं दौड़ेंगे. क्योंकि ताहिर विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए दूसरे साइड काफी दूर चले जाते हैं.
धोनी ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थिति में मैं और वॉटसन उनके वापस आने का इंतजार करते हैं और उसके बाद हम उन्हें बधाई देते हैं. विकेट चटकाने के बाद इमरान ताहिर का जोश देखते ही बनता है. वो विकेट का जश्न मनाते हुए दोनों हाथ फैलाए एक लंबी दौड़ लगाते हैं और क्रीज से काफी दूर बाउंड्री तक पहुंच जाते हैं.दिल्ली के खिलाफ खेले गए इस आईपीएल मुकाबले में ताहिर ने चेन्नई की तरफ से सबस घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 12 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके अलावा बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 9 रन देकर 3 विकेट झटके. ताहिर की अगुआई में चेन्नई ने दिल्ली को 16.2 ओवरों में 99 रनों पर ढेर कर दिया और मैच को 99 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 179 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.