ब्रेकिंग:

गृहमंत्री अमित शाह ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए शिलान्यास समारोह का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित दूसरे शिलान्यास समारोह का उद्घाटन देश के गृहमंत्री अमित शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में देश के सात बड़े उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं। महाना ने अपने भाषण में कहा कि योगी सरकार की कोशिशों की बदौलत प्रदेश में आज निवेश का माहौल बना है। उद्योगपति निवेश के लिए राज्य में आ रहे हैं। यूपी की छवि बदल रही है। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों को लाने के लिए बैंगलौर व हैदराबाद गए। वो यहां नहीं आना चाहते थे लेकिन हमारे परिश्रम व कोशिशों से प्रदेश का माहौल बदला। निवेशक आए। अब हम कह सकते हैं बैंगलौर व हैदराबाद की तरह यूपी भी आईटी हब के रूप में विकसित होगा। पहला शिलान्यास समारोह फरवरी 2018 में आयोजित किया गया था।

मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक जो भी निवेश हुआ उनमें से 81 उद्योगों ने काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। उन्होंने हमें प्रदेश के विकास के लिए निर्देश दिए थे। हम उन्हीं निर्देशों पर काम कर रहे हैं। इसके पहले लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह का लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। अमौसी एयरपोर्ट से गृहमंत्री सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिए रवाना हो गए।

समारोह को उद्योगपति संदीप सोमानी प्रेसीडेंट फिक्की, डॉ. नरेश त्रेहन चेयरमैन मेदांता एंड हेल्थेकेयर एसएससी, सुधीर मेहता चेयरमैन टोरंट ग्रुप, अहमद अल शेख सीईओ एंड प्रेसीडेंट पेप्सिको इंडिया होल्डिंग, एचसी हांग प्रेसीडेंट एंड सीईओ सैमसंग इंडिया, एन. चंद्रशेखरन चेयरमैन टाटा संस और गौतम अडानी चेयरमैन व एमडी अडानी ग्रुप संबोधित करेंगे। उद्योगपतियों के संबोधन के बाद चुनिंदा प्रोजेक्ट की डिजिटल ग्राउंड ब्रेकिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ समारोह को संबोधित करेंगे। सीएम के संबोधन के बाद राज्यपाल राम नाईक उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद आयोजन से जुड़े वीडियो का प्रदर्शन होगा और गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन शुरू होगा। अंत में मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय सभी का आभार व्यक्त करेंगे। उत्तर प्रदेश के दूसरे शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह जिन 290 निवेश परियोजनाओं की नींव रखेंगे, उनमें सर्वाधिक 158 प्रोजेक्ट पश्चिम यूपी में स्थापित होंगे।

इन परियोजनाओं से 38,359 करोड़ रुपये का निवेश होगा जो कुल निवेश 65 हजार करोड़ के आधे से अधिक है। इसके बाद 54 प्रोजेक्ट मध्यांचल में स्थापित होंगे। इनसे 9,068 करोड़ का निवेश होगा। इसके बाद पूर्वांचल में 5,580 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। सबसे कम 11 प्रोजेक्ट बुंदेलखंड के लिए हैं। इन पर 2,634 करोड़ का निवेश होगा। इसके अलावा 9216 करोड़ के 29 प्रोजेक्ट प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्थापित होंगे। निवेश परियोजनाओं के सामूहिक शिलान्यास कार्यक्रम की पहल इस मायने में अहम है कि एक वर्ष में आयोजित दो कार्यक्रमों से प्रदेश में 4 लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। पहले शिलान्यास समारोह से जुड़े 81 प्रोजेक्ट से 2.06 लाख नए रोजगार और रविवार को जिन 290 परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा है, उससे भी दो लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस तरह जैसे-जैसे ये 371 प्रोजेक्ट पूरे होंगे प्रदेश में चार लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलता जाएगा।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com