ब्रेकिंग:

गूगल सर्च में पत्नी को पता चला पति का राज, दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाने में दो महीने पहले नवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने वाली महिला कोस्ट गार्ड अफसर स्नेहा सिंह कात्यात की संदिग्ध मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। जहां अरविंद लाल सिंह ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी स्नेहा से कर ली थी। अब स्नेहा के पति अरविंद के खिलाफ पहली पत्नी शिखा सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है।। पहली पत्नी का आरोप है कि अरविंद ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक गूगल सर्च से अरविंद की दूसरी शादी और स्नेहा की मौत की खबर शिखा को लगी। इस मामले में अरविंद की पहली पत्नी शिखा ने पुलिस से शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि उसने गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी की थी। मुझे पति की दूसरी शादी के बारे में कुछ पता नहीं था। कुछ दिन पहले गूगल पर कुछ सर्च कर रही थी, तभी कोस्ट गार्ड स्नेहा के बारे में पता चला।  पूरी खबर पढ़ी तो उसके पति के रूप में अरविंद सिंह का नाम लिखा था। स्नेहा के साथ उसकी फोटो भी लगी थी। खबर पढ़ते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं तुरंत पिता के साथ लखनऊ आई और पीजीआई पुलिस से मिली। जहां अरविंद की दूसरी शादी की बात सही मिली। स्नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी निकलवाई, तो उसमें भी पति की जगह अरविंद का ही नाम लिखा था। बता दें कि स्नेहा सिंह कात्यात (30) की दो महीने पहले लखनऊ के पीजीआई के अंसल सिटी स्थित लेवाना सेलेब्रिटी गार्डन अपार्टमेंट से गिरकर स्नेहा की संदिग्ध मौत हो गई थी। स्नेहा पाकिस्तान समुद्री सीमा पर तैनात थीं। उन्होंने 6 जुलाई को डिप्टी कमांडेंट पद से अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लिया था। पत्नी की मौत को पति अरविंद ने हादसा बताया था। शिखा से अरविंद की शादी 24 नवंबर 2013 को हुई थी। 2013 में अरविंद जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड कंपनी में पॉयलट था। अरविंद ने गुपचुप तरीके से स्नेहा सिंह कात्यात से 30 मई 2019 को शादी कर ली थी। स्नेहा ने 6 जुलाई को डिप्टी कमांडेंट पद से वीआरएस लिया था।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com