मुंबई। गूगल ने 2021 की मोस्ट सर्चड मूवीज की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल न ही किसी खान की फिल्म इस लिस्ट पर टॉप पर है न ही अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है। इस लिस्ट पर सबसे ऊपर है फिल्म जय भीम। इस साल टॉप पर सूर्या की फिल्म ने अपना नाम दर्ज किया है।
इस साल तमिल सुपरस्टार सूर्या की फिल्म जय भीम मोस्ट सर्चड मूवीज की लिस्ट में सबसे ऊपर रही है। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है। वहीं गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली दूसरी फिल्म बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह रही। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी।
लिस्ट में आगे बढ़ें तो तीसरे नंबर पर सलमान खान की राधे शामिल रही। वहीं चौथे नंबर पर खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) ने अपनी जगह बनाई। वहीं मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एटर्नल्स इस लिस्ट में शामिल होने वाली टॉप रैंक की विदेशी फिल्म है। एटर्नल्स को पांचवा नंबर मिला है।
इसके बाद फिर सातवां रैंक पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी शामिल रही। वहीं गॉडजिला वर्सेज किंग लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी विदेशी फिल्म। ये फिल्म आठवें नंबर पर रही।
लिस्ट की आगे बात करें तो नौवां नंबर पर मोहनलाल की फिल्म दृश्यम 2 को जगह मिली। आखरी स्थान अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया को मिला। लिस्ट में इस फिल्म को दसवां स्थान मिला।