बस्ती। आतंकी हमले में शहीद हुये 44 जवानों के लिये देशवासियों की आंखे नम है और सरकार से यह मांग जोर पकड़ रही है कि आतंकियों और पड़ोसी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाब दिया जाय। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश पांडेय के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारी, सदस्य कंपनी बाग चौराहे पर एकत्र हुए और आतंकवाद विरोधी नारा लगाते हुए पाकिस्तान, और आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि देश इस पर चुप नहीं बैठेगा। कहा कि आतंकवाद का नाश तंय है।
मोर्चा जिला अध्यक्ष अमरेश पाण्डेय ने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण है, समूचा देश एक जुट है। आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आतंकियों ने भारतीय स्वाभिमान को ललकारा है, आतंकियों और उन्हें संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। कम्पनीबाग चौराहे पर पाकिस्तान, और आतंकवाद का पुतला फूंकने वालों में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रामानन्द ‘नन्हें’ राजकुमार शुक्ल, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, मोर्चा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, कीर्तिवर्धन सिंह, सभासद परमेश्वर शुक्ल ‘पप्पू’ कन्हैया चौधरी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, श्यामभवन चौधरी, दीपक गोंड, विनोद भाई, अमर निषाद, अखण्ड पाल, उमेश तिवारी, विजय कुमार द्विवेदी, जय प्रकाश पाण्डेय, उमाशंकर चौधरी, सत्येन्द्र विश्वकर्मा , राम कृपाल चौरसिया, गिरीश पाण्डेय, दिलीप यादव, राजन पाण्डेय, आर.पी. दूबे, अमित सिंह, विशाल मौर्य, विवेक सिंह, विनोद मौर्य आदि शामिल रहे।