हरियाणा : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर को सिरसा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी तंवर के नाम पर अपनी सहमति जताते हुए मोहर लगा दी। गुलाम नबी आजाद और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवर्तन बस यात्रा के दौरान भट्टू, गांव गिल्लाखेड़ा, फतेहाबाद अनाजमंडी, रतिया एवं टोहाना में आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए ये एलान किया। इस मौके पर उनके साथ परिवर्तन बस यात्रा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, कुमारी सैलजा, नवीन जिंदल एवं किरण चौधरी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा ने पिछले चुनाव में जनता को अच्छे दिन लाने का जो झूठा सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाई थी। इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के उस विश्वासघात का हिसाब चुकता करते हुए देश-प्रदेश से चलता करने जा रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बड़े जनादेश के साथ देश-प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत प्राप्त करके सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी सांसद रहते हुए डॉ. अशोक तंवर ने सिरसा संसदीय क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी संसदीय क्षेत्र बनाने का काम किया था। वे उम्मीद करते हैं कि यहां के मतदाता अच्छे बुरे की पहचान करते हुए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ तंवर को लोकसभा में बड़ी जीत दिलाकर संसद भेजने का काम करेंगे और एक बड़े राजनीतिक बदलाव के हिस्सेदार भी बनेंगे।
इस यात्रा के दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए उसे झूठे वादों से जनता को ठगने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि जिन अच्छे दिनों की आस में जनता ने भाजपा को चुना था, अच्छे दिन लाना तो दूर, भाजपा ने आमजन मानस का रहा-सहा सुख-चैन भी छीनने का काम किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि वक्त बदलाव का है और माहौल कांग्रेस के पक्ष में। ऐसे में हर मतदाता व संगठन के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस बार गलती न करे और क्षेत्र व समाज के विकास के लिए कांग्रेस को ही चुनें। इस दौरान जनसभाओं को पूर्व सांसद नवीन जिन्दल, पूर्व सीपीएस दुड़ाराम, प्रहलाद गिल्लांखेड़ा, कुलबीर बैनीवाल, ठाकुर भवानी सिंह, कृष्णा पूनिया व सुभाष बिश्नोई, भवानी सिंह आदि ने भी संबोधित किया।