नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली गुर्दा संबंधी अपनी बीमारी की जांच के लिए अचानक अमेरिका गये हैं. सूत्रों ने जानकारी दी कि वह रविवार की रात को ही अमेरिका रवाना हो गये थे. हालांकि, 14 मई, 2018 को ही दिल्ली के एम्स में जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था. पिछले नौ महीनों से उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की है. उन्हें पिछले साल अप्रैल में एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वह डायलसिस पर थे और बाद में उनका गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था. जिस समय वित्त मंत्री जेटली के गुर्दे का प्रत्यारोपण किया गया था .
उस वक्त उनकी अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी गयी थी. जेटली 23 अगस्त, 2018 को वापस वित्त मंत्रालय संभालने पहुंचे थे. उन्हें पिछले साल अप्रैल में 10वें भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्त संवाद के लिए लंदन जाना था, लेकिन अपनी गुर्दे की बीमारी के चलते उन्हें यह यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को आगामी एक फरवरी को अपना छठा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आखिरी बजट पेश करना है. हालांकि, इस बार का बजट अंतरिम बजट होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि उनका बजट भाषण आम बजट के जैसा ही होगा.