गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त 61 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके साथ विवि प्रशासन की ओर से कुलसचिव और वित्ताधिकारी के रिक्त पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है।
सभी रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी 26 अगस्त तक आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। विवि में लंबे समय से प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर शिक्षक और शिक्षिकाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
विवि की वेबसाइट पर करें आवेदन
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिनेश भट्ट की ओर से कुलसचिव, वित्ताधिकरी सहित शिक्षकों के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। गुरुकुल कांगड़ी विवि मुख्य परिसर में विभिन्न विभागों के अंतर्गत प्रोफेसरों के रिक्त 18, एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त 16 और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 15 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।इसके साथ ही कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त तीन और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त दो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कन्या गुरुकुल परिषद में एसोसिएट प्रोफेसर के रिक्त चार और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त तीन पदों पर आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट http://www.gkv.ac.in/ पर ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन विभागों में रिक्त है शिक्षक और शिक्षिकाओं के पद
गुरुकुल कांगड़ी विवि मुख्य परिसर में दर्शन शास्त्र, इतिहास, गणित, जंतु एवं पर्यावारण विज्ञान, मनोविज्ञान, वनस्पति एवं माइक्रोबायोलोजी, वेद, हिन्दी, संस्कृत, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर साइंस, अंग्रेजी, योग, श्रद्धानंद वैदिक शोध संस्थान विभागों में शिक्षकों के रिक्त पदों आवेदन मांगे गए हैं।
इसके साथ कन्या गुरुकुल परिसर देहरादून में इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी और कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में भौतिक विज्ञान, माइक्रोबायोलोजी, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान विभाग में शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
गुरुकुल कांगड़ी विवि में 61 पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तारीख
Loading...