नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बृहस्पतिवार को कहा कि गुजरात के मूंदड़ा से हरियाणा के पानीपत तक कच्चे तेल की नई पाइपलाइन बिछाने के लिए वह 9,028 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”इस परियोजना के तहत आईओसी मूंदड़ा में कच्चे तेल के भंडारण के लिए नौ टैंक का निर्माण भी करेगी और प्रत्येक टैंक की क्षमता 60,000 किलोलीटर होगी। इससे परिचालन संबंधी आवश्यकताएं पूरी होंगी और देश में कच्चे तेल की भंडारण क्षमता में भी इजाफा होगा।”
बयान के अनुसार इस पाइपलाइन के जरिए आयातित कच्चा तेल गुजरात के तट से हरियाणा स्थित कंपनी की रिफाइनरी में भेजा जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस निवेश प्रस्ताव को 20 दिसंबर को हुई बैठक में मंजूरी दी थी।