ब्रेकिंग:

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के बीच निराश हार्दिक पटेल ने जारी किया पोस्टर

लखनऊ :  गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अब एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि बिहारियों पर अत्याचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा. पोस्टर में आगे लिखा है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और गुजरात समेत बाहर से रोजी-रोटी के लिए गुजरात आये लोगों के साथ अगर कोई मारपीट करता है या गुजरात छोड़ने की धमकी देता है तो इसकी सूचना उन्हें दें. इसके लिए बाकायदा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हार्दिक पटेल का यह पोस्टर गुजरात के तमाम शहरों में तो लगा ही है. साथ ही बिहार की राजधानी पटना में ये पोस्टर लगाए गए हैं  

आपको बता दें कि गुजरात में चौदह महीने की बच्ची के साथ कथित रूप से रेप की घटना में 28 सितंबर को बिहार के एक मजदूर की गिरफ्तारी के बाद हिंसा भड़क गई.
राज्य में जगह-जगह उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद लोग पलायन कर रहे हैं. उत्तर भारतीयों पर हमले के पीछे कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर का भी नाम सामने आया. इसके बाद आलोचनाओं से घिरे कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने बिहार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और दावा किया कि वह या उनका संगठन हिंसा में शामिल नहीं है, जिसकी वजह से लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं. अल्पेश ठाकोर ने योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है और दोनों ही चिट्ठियों का मजमून एक है. गुजरात से जाने वाले ज्यादातर प्रवासी इन्हीं दोनों राज्यों से हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह केवल बलात्कार पीड़िता के लिए इंसाफ मांग रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग अफवाहों पर आंख बंद कर विश्वास कर रहे हैं और गुजरात से जा रहे हैं.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com