नई दिल्ली / जसदण – सौराष्ट्र : इन दिनों देश में गुजरात के विधानसभा चुनाव चर्चा का विषय बने हुए हैं, राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सौराष्ट्र के जसदण में भी एक चुनावी रैली की थी। खबरों के अनुसार, इस सभा में 10,000 कुर्सियां रखी गई थीं। इनमें से 8000 खाली रह गईं .जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले साठ सालों में आपने हमें सिर्फ तीन बार मौका दिया है। फिर भी हमने आपकी सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जसदण विधानसभा में मतदातों की संख्या करीब ढाई लाख है। जसदण कांग्रेस का गढ़ रहा है। खबरों के अनुसार, भाजपा नेता डॉक्टर बोगरा से पीएम की रैली में सीटें खाली होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, कुछ सीटें इसलिए खाली थीं क्योंकि एसपीजी ने ऐसे लोगों को रैली स्थल पर नहीं आने दिया जिनके पास तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट जैसी चीजें थीं।
रैली स्थल पर माचिस तक ले जाने की मनाही थी। इस कारण बहुत सारे लोगों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। भाजपा के एक सभास्थल में खाली पड़ी कुर्सियों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। एक वीडियो कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि वीडियो या तस्वीरों की पुष्टि सूर्योदयभारत नहीं नहीं करता है।