अहमदाबाद: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के घर से करीब 5 लाख रुपए की नकदी और सामान के चोरी होने की खबर है। वाघेला की तरफ से उनके एक करीबी ने गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया कि वाघेला के घर से करीब 3 लाख रुपये की नकदी और 2 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए। शिकायत में चौकीदार पर शक जताया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वाघेला के करीबी सूर्यसिंह चावड़ा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि पूर्व सीएम के गांधीनगर स्थित आवास से करीब पांच लाख की चोरी हुई है।
चावड़ा ने कहा कि घर में बासुदेव नेपाली नाम के एक चौकीदार को रखा गया था जोकि अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां रहता था लेकिन अक्तूबर में वह अपने परिवार के साथ यहां से चला गया और तब से वापिस नहीं लौटा है। शिकायत में कहा गया कि जिस कमरे में पैसे और गहने रखे थे उसका इस्तेमाल सिर्फ वासुदेव ही करता था ऐसे में यह शक जताया जा रहा है कि वह इस चोरी की वारदात में शामिल हो सकता है। वाघेला के परिवार को चोरी का तब पता चला जब एक शादी में शामिल होने के लिए गहनों की जरूरत पड़ी और अलमारी खोली गई तो वहां से गहने गायब थे। पेथापुर के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अधिकारी जांच में जुट गए हैं।