नई दिल्ली। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे। यह फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक हुआ है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी महासचिव तरुण चुघ को बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला और आर.सी. फालदू का नाम चर्चा में था। खबरों के शनिवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस्तीफा दे दिया था उसके बाद विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल का नाम प्रस्तावित किया था।