इस्लामाबाद : कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्तान जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाकर युद्ध की धमकी दे रहा है वहीं पाकिस्तान सरकार के मंत्री भी गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है. इसे लेकर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बैशलेट से कश्मीर का दौरा करने का आग्रह किया था. अब पाकिस्तान के एक अन्य मंत्री शेख राशिद अहमद ने युद्ध की धमकी दी है. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने मुजफ्फराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ,’भारत ने अंततः गलती कर ही दी है. यह उसकी अंतिम गलती होगी. उसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाकर अंतिम गलती की है. इससे कश्मीर 1947 वाली स्थिति में चला गया है.’ राशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान कभी भारत का सुपर पावर बनने का सपना पूरा नहीं होने देगा. भारत कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की परीक्षा ले रहा है और इस मुद्दे पर टकराव हुआ तो यह युद्ध के रूप में होगा. अहमद ने कहा कि मैं सीमा पर जाऊंगा और जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान करूंगा.उन्होंने कहा कि पूरा पाकिस्तान कश्मीर के लिए भारत के खिलाफ लड़ेगा क्योंकि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात कह चुके हैं. गत मंगलवार को UNHRC में भारत ने पाकिस्तान के कथित मानवाधिकार उल्लंघन के दावों को खारिज कर दिया. इस पर सफाई देते हुए भारत ने कहा कि कश्मीर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं. साथ ही उसने यह कहा कि ये द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. वहीं बुधवार को संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर पर मध्यस्थता की अपील ठुकरा दी. इसी के चलते हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान के नेता दोनों देशों के बीच युद्ध की बात कर रहे हैं.
गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आ रहे पाक सरकार के मंत्री, कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है
Loading...