नई दिल्ली: विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच रिएल्टी, धातु और ऑटो क्षेत्र में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन की गिरावट में सोमवार को 271.91 अंक लुढ़ककर 35,470.15 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 90.50 अंक फिसलकर 10,663.50 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको से लगी अमेरिका सीमा पर बाड लगाने के लिए पांच अरब डॉलर का आवंटित किए बगैर संघ के व्यय संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। ट्रंप के इस अड़यिल रुख के कारण गत शनिवार से अमेरिका में आंशिक रूप से सरकारी कामकाज ठप है।
दुनिया भर के शेयर बाजारों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.11, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.31 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.43 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 प्रतिशत की गिरावट में रहा और अमेरिकी शेयर बाजार भी लाल निशान में रहे। जीएसटी परिषद् की बैठक के फैसलों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ 35,859.66 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,910.67 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,423.24 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,470.15 अंक पर बंद हुआ।