अशाेक यादव, लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश ने फिर से सरकार की ओर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के दरवाजे सरकार ने बन्द कर रखे हैं और जनता के दरवाजे भी सरकार ने बन्द कर रखे हैं, हमने कोई दरवाजे बंद नहीं किए। गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे टिकैत ने कहा कि दिवाली यहीं मनेगी, यहीं दिए जलेंगे।
टिकैत ने कहा कि इस बार संसद में गल्ला मंडी लगेगी। सुप्रीम कोर्ट भी नज़दीक है और पार्लियामेंट भी। यहां की मंडी धीरे धीरे बन्द हो गई है तो उम्मीद है कि दिल्ली में दाम अच्छे मिल जाएंगे। उन्होंने रास्ता रोकने के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार बताया।