कैराना: गांव मण्डावर में एक दस वर्षीय बालक को मकई के खेत से भुट्टा तोडना महंगा पड़ गया। आरोप है कि दबंग खेत स्वामी व उसके पुत्र ने बालक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसका हाथ टूट गया। पीड़ित बालक की माँ ने आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। क्षेत्र के गांव मण्डावर निवासी महिला फानों पत्नी इदरीश ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका दस वर्षीय पुत्र आरिस ने शुक्रवार प्रातः लगभग दस बजे गांव के ही एक व्यक्ति के खेत से एक भुट्टा तोड़ लिया। आरोप है कि भुट्टा तोड़ने से बौखलाए खेत स्वामी व उसके पुत्र ने उसके पुत्र आरिस को लात-घूसों से बुरी तरह मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि खेत स्वामी के पुत्र ने उसके पुत्र आरिस को उठाकर कई बार जमीन से पटक दिया।
आरोपियों के प्रहार से उसके पुत्र का हाथ टूट गया। गांव के बच्चों के बताने पर वह मौके पर पहुँची और अपने पुत्र को आरोपियों से छुड़ाने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्र ने उसके साथ भी गाली-गलौच व मारपीट की। उनके शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपियों से बामुश्किल उन दोनों को बचाया। आरोप है कि आरोपी आईन्दा मौका मिलते ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं ।