ब्रेकिंग:

गांवों में चौपाल के माध्यम से किसानों को विभागीय औद्यानिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के दिशा-निर्देश पर उद्यान विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु चौपाल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन चौपाल कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों के द्वारा योजनाओं हेतु पंजीयन भी कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद लखनऊ के चिनहट विकासखण्ड के चिन्हित उद्यान मॉडल गॉव बौरूमउ में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ द्वारा चौपाल के माध्यम से किसानों को बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में एक गॉव को चिन्हित कर उद्यान मॉडल गॉव के रूप में विकसित किया जा रहा है। उद्यान माडल गॉव में प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा।

उद्यान अधिकारी ने चौपाल के माध्यम से किसानों को विभागीय औद्यानिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया। चौपाल में किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं से संबंधित 5-5 पम्पलेट भी वितरित किये गये। उद्यान अधिकारी ने चौपाल में आये हुए किसानों को विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराने पर जोर दिया। उन्होंने एकीकृत बागवानी मिशन में चल रहे कार्यक्रमों संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार व मसाला क्षेत्र विस्तार में किसानों को निःशुल्क मिलने वाले बीज के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा किसानों को प्रधानमंत्री कृषि, सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्पिं्रकलर, रेन गन के लाभ के बारे में बताया गया। चौपाल कार्यक्रम में किसानों को बताया गया कि प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में जो किसान अपना स्वयं का उद्योग लगाना चाहते हैं, उसमें लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये का अनुदान मिलेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com