अहमदाबाद: गांधी जयंती के मौके पर साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 150 रुपये का सिक्का भी जारी किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज ग्रामीण भारत के कई गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के माध्यम से इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आत्म-प्रेरणा, आत्म-इच्छाशक्ति और सहयोग का इस्तेमाल किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सरपंचों, नगरपालिका-महानगरपालिका के संचालकगण, स्वच्छाग्रहियों, भगिनीगण आप सबने पांच साल लगातार जिस समर्पण और त्याग की भावना से पूज्य बापू का सपना साकार किया है, मैं आप सबको आदरपूर्वक नमन करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है. कुछ दिन पहले UN ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है. मैं आज बापू की धरती से, उनकी संकल्प स्थली से पूरे विश्व को शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर देशवासी को, ग्रामीण को, सरपंचों को, तमाम स्वच्छाग्रहियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आज जिन स्वच्छाग्रहियों को यहां स्वच्छ भारत पुरस्कार मिले हैं उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. जिस तरह देश की आजादी के लिए बापू के एक आह्वान पर लाखों भारतवासी सत्याग्रह के रास्ते पर निकल पड़े थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए भी करोड़ों देशवासियों ने खुले दिल से अपना सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले जब लालकिले से मैंने स्वच्छ भारत के लिए देशवासियों को पुकारा था, तब हमारे पास सिर्फ जन विश्वास था और बापू का अमर संदेश था. आज पूरा विश्व हमें इसके लिए पुरस्कृत कर रहा है, सम्मान दे रहा है. 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक आबादी को शौचालय की सुविधा देना, 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, ये सुनकर विश्व अचंभित है.
गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर PM मोदी ने जारी किया 150 रुपये का सिक्का, बोले- भारत के कई गांवों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया
Loading...