नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर सीट पर 30 मार्च को नामांकन करेंगे। उससे पहले वह अहमदाबाद में एक रोड शो भी करेंगे। वहीं खबर है कि शाह के पर्चा दाखिल करने के समय शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह ने खुद उद्धव को फोन करके उनके गांधीनगर आने का न्यौता दिया है। शाह ने गुरुवार रात उद्धव को फोन किया और गांधीनगर में पर्चा दाखिल करने के दौरान उनके साथ रहने को कहा। सूत्रों के मुताबिक ठाकरे ने शाह का न्यौता स्वीकार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि इस बार भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है। लालकृष्ण आडवाणी साल 1996 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर 1991 के बाद से गांधीनगर सीट से 6 बार जीते हैं। 1996 के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गांधीनगर के साथ ही उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी जीते थे। वहीं इस बार आडवाणी को टिकट न देने पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने भाजपा की आलोचना की थी और कहा था कि जिन्होंने घर बनाया पीएम मोदी ने उन्हें ही घर से बाहर निकाल दिया। हालांकि आडवाणी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आडवाणी के अलावा मुरली मनोहर जोशी, शातंता कुमार कई बुजुर्ग नेताओं के इस बार भाजपा से टिकट कटे हैं।