ब्रेकिंग:

गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे अमित शाह, किया जाएगा रोड शो का आयोजन

अहमदाबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले एक रोड शो का आयोजन किया गया है.शाह,रोड शो शुरू करने से पहले लोगों को संबोधित भी करेंगे. अमित शाह के संबोधन से पहले राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में भारत ने विश्व में अपना नाम ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है गुजरात की जनता अमित शाह को जीत दिलाकर रहेगी. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिअद सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

एनडीए के शीर्ष नेताओं की इस मौजूदगी को शाह के लिए समर्थन और गठबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता के तौर पर देखा जा रहा है. गांधीनगर सीट से इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी से शाह चुनाव लड़ रहे हैं. आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे थे. भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख जीतू वघानी ने शुक्रवार को कहा था कि शाह के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं और राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेगी.

यह सभी नेता आज अहमदाबाद में एक रोड शो में शाह के साथ नजर आ रहे हैं. चार किमी लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू हुआ और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर खत्न होगा. बता दें कि अमित शाह  शुक्रवार रात गुजरात पहुंचें और रोड शो शनिवार सुबह नौ बजे से शुरू होना था लेकिन किन्हीं कारणों से यह थोड़ा लेट शुरू हुआ. शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं. गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com