ब्रेकिंग:

गांगुली: विराट कोहली की IPL कप्तानी का वर्ल्ड कप पर नहीं पड़ेगा कोई असर क्योंकि…

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली की IPL की कप्तानी का वर्ल्ड कप पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वनडे कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। गांगुली ने कहा कि कोहली के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें दो सफल कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का साथ मिलेगा। बैंगलोर की IPL में लगातार नाकामी से कोहली की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं लेकिन गांगुली ने कहा कि भारतीय कप्तानी पूरी तरह से अलग है। गांगुली ने एक कार्यक्रम से कहा, ‘विराट कोहली की आईपीएल कप्तानी रेकॉर्ड की भारत के साथ तुलना मत करो।

भारत के लिए उनका कप्तानी रेकॉर्ड बहुत अच्छा है। उनके साथ रोहित जैसा उप-कप्तान है। धोनी टीम में हैं। इसलिए उन्हें अच्छा सहयोग मिलेगा।’ इस 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या भारतीय अभियान में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक अहम भूमिका निभाएंगे। वह बेहतरीन फार्म में हैं। भारत के लिए वह बहुत अहम रहेंगे।’ पूर्व कप्तान गांगुली ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान को चुना। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान का इंग्लैंड में विश्व टूर्नमेंट में रेकॉर्ड उल्लेखनीय है। दो साल पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रोफी जीती थी। उसने 2009 में वर्ल्ड टी20 भी इंग्लैंड में जीती थी। पाकिस्तान हमेशा इंग्लैंड में अच्छा खेलता रहा है।’

Loading...

Check Also

सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल द्वारा छात्रों के लिए पूल पार्टी का आयोजन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com