लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में खाना बनाने वाली बीस वर्षीय चांदनी ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब हॉस्टल की केयर टेकर चांदनी को खाने के लिए बुलाने गई। यह घटना लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। वहीं चांदनी को पंखे से लटकता देख हॉस्टल में रहने वाली केयर टेकर और लड़कियों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और बिना पुलिस को बताए हॉस्पिटल ले गई। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं केयर टेकर की मानें तो यह मामला डेढ़ बजे का है, जब चांदनी को खाने के लिए बुलाने गई तो अंदर से दरवाजा लॉक था और फिर छोटे बच्चे से पीछे से अंदर आकर दरवाजा खुलवाया तो देखा चांदनी फंदे से लटकी हुई है,
फिर उसे उतार कर भाऊराव हॉस्पिटल ले जाया गया और हॉस्पिटल में डाक्टरों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया। फिर केयर टेकर चांदनी को मृत अवस्था में घर ले आए और 3 बजे पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतिका के पिता ने बताया छह महीने से बिना बताए घर से चली आई थी और अंकित नामक गावँ के लड़के के साथ ही रह रही थी। लेकिन परिवार को इसकी कोई जानकारी नही थी कि चांदनी कहा है जब आज फोन कर बताया गया कि चांदनी ने आत्महत्या कर ली है तो पूरा परिवार सदमे में चला गया। बताया जा रहा है की घटना के बाद से अंकित का मोबाइल स्विच ऑफ है। पूरे मामले में सीओ महानगर ने बताया कि मृतक के परिवार के तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।