बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने आज तक अपने रिलेशनशिप को कभी छुपाया नहीं है। वरुण काफी समय अपनी बचपन की दोस्त और डिजाइनर नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। आए दिन ये दोनों अपनी तस्वीरे सोशल साइट पर वायरल होती रहती हैं। वीरवार रात को एक बार फिर वरुण नताशा के साथ स्पाॅट हुए। बता दें कि दोनों अर्जुन कपूर की फिल्म श्इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस दौरान वरुण रेड शर्ट और ब्लू डेनिम में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं नताशा ब्लैक क्राॅप टाॅप और प्रिंटिड प्लाजो में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। तस्वीरों में दोनों की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों ने मीडिया को मुस्कुराते हुए पोज दिए। वरुण-नताशा की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि वरुण ने इन खबरों से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा इस साल उनके पास बहुत काम है जिसकी वजह से वह इस साल शादी नहीं करेंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की फिल्म कलंक रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरुण के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दिक्षित, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त लीड रोल में है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा वरुण स्ट्रीट डांसर और कुली नंबर 1 में नजर आएंगे।
गर्लफ्रेंड संग इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की स्क्रीनिंग पर पहुंचे वरुण, क्राॅप टाॅप में नताशा का दिखा स्टाइलिश अंदाज
Loading...