ब्रेकिंग:

गर्मी का चढ़ा पारा, तापमान 44 डिग्री पर, बाजार में पसरा सन्नाटा, ग्राहक के इंतजार में बैठे दुकानदार

सोनभद्र। आसमान से बरसती आग ने नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुमान के विपरीत गुरुवार को तपिश अपने चरम पर रही। मौसम में नमी कम होने की वजह से लोगों को अधिक गर्मी महसूस हुई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में शुरू हुई गर्मी की तपिश रात तक बरकरार रही। मौसम विभाग की माने तो अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। नमी का स्तर कम होने की वजह से गर्मी और बढ़ी रही। मौसम विभाग ने मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई थी। बावजूद इसके गुरुवार को आसमान में कुछ बादल तो जरूर दिखे लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। जल्द राहत की उम्मीद नहीं चिलचिलाती गर्मी से सोनांचल के लोगों को अभी जल्द राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक गर्मी का असर इसी तरह से बरकरार रहेगा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान कम होने से धूप की तेजी अधिक महसूस होगी। गर्मी का हाल यह है कि पारा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।

सुबह सूरज निकलने के साथ ही गर्मी शुरू हो गई। शाम तक लू के थपेड़े महसूस किए गए। गर्मी से बचने के लिए लोगों की जूस और गन्ने के रस के ठेलों पर भीड़ लगी रही। बढ़ते पारे का असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। गर्मी का आलम यह रहा कि दोपहर के वक्त नगर के व्यस्त चौराहों में से गिने जाने वाले बढ़ौली पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में दुकानदार ग्राहक के इंतजार में बैठे दिखे। दुकानदार सुरेश, पंकज व विनोद ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बाजारों में दोपहर के वक्त बहुत अधिक सन्नाटा रहता है। हां, शाम के वक्त कुछ भीड़ जरूर निकलती है लेकिन वह भी नगरीय क्षेत्र की। ग्रामीण इलाकों के लोग नहीं आते।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com