ब्रेकिंग:

गरीब, कमजोर तबके की मदद के लिए राखी परमार ने कमलनाथ से की मुलाकात


राहुल यादव, भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव राखी परमार ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर प्रदेश की चरमराई ध्वस्त चिकित्सा व्यवस्था, चौपट अर्थव्यवस्था एवं प्रशासन द्वारा लागू जनता कर्फ्यू को लेकर गहन चर्चा की तथा प्रदेश में बंद पड़े रोजगार एवं व्यवसाय के संबंध में चिंता जाहिर की।  कोरोना कर्फ्यू से उत्पन्न आर्थिक स्थितियां उन लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है जो रोज कमाते है एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रदेश सरकार ने अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं की है कि प्रदेश में फैले कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन के कारण पहले से ही सामना कर रहे आर्थिक आपातकाल से निपटने की उसकी क्या योजना है। ऐसी स्थिति में लोगों की तत्काल मदद करने के लिए खाद्य सामग्री से लेकर  शहरी क्षेत्रों में प्रवासियों के लिए भोजन की सहायता तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक उपायों के बारे में परमार ने सार्थक प्रयास करने हेतु पूर्व सीएम एवं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से आग्रह किया। वही नाथ ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए मध्य प्रदेश के गरीब, कमजोर असहाय वर्ग के लिए प्रदेशव्यापी अन्न क्षेत्र खोलने का निर्णय लिया है। जिसमें कांग्रेस पार्टी का समर्पित हर कार्यकर्ता इस पावन रक्षा यज्ञ में सहयोग प्रदान करेगा।

Loading...

Check Also

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 दिसंबर को “विजय दिवस” की 53वीं वर्षगांठ मनाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 1971 के भारत-पाक युद्ध में सैनिकों की वीरता और …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com