लखनऊ-गया : बिहार के नक्सल प्रभावित गया जनपद में पुलिस ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक पुलिया के नीचे लगाए गए 10 किलोग्राम का केन बम बरामद किया है. आंटी के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया, “नक्सलियों ने दौलपुर-मीठापुर सड़क मार्ग पर मीठापुर स्कूल के पास एक पुलिया के नीचे 10 किलो का केन बम लगाया था.”
थाना प्रभारी ने बताया कि समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन की टीम ने इस बम निकाल कर निष्क्रिय कर दिया.
उन्होंने बताया, “यह अत्याधुनिक विस्फोटक था जो काफी शक्तिशाली था. नक्सलियों की योजना इस रास्ते से गश्ती पर निकलने वाले पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया जाना था.” कुमार के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले हाल ही में नक्सलियो द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए छिपा कर रखे चार केन बम को एसएसबी-29 के बम निरोधक दस्ता ने ब्लास्ट कर डिफ्यूज कर दिया था. काफी शक्तिशाली बम को परैया थाना क्षेत्र के मिर्जाचक गांव के ईंट भट्ठी से बाहर निकालकर डिफ्यूज किया गया था. इसी के बाद आसपास के इलाके की सघन जांच की गई थी.