ब्रेकिंग:

गमजदा माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच शबीह-ए-ताबूत का जुलूस सम्पन्न

लखनऊ। 21वीं को उठ गया दुनियां का बादशाह मय्यत हसन हुसैन ने रोकर उठाई है मौला-ए-कायनात मुश्किल कुशा शेरे खुदा हजरत अली अ0स0 की शहादत के मौके पर आज लखनऊ मे हजरत अली की याद मे शबीह-ए-ताबूत का जुलूस गमजदा माहौल मे कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। सआदतगंज स्थित नजफ से बाद नमाज फज्र शबीह-ए-ताबूत का जूलूस निकाला गया। जुलूस से पहले मौलाना मिर्जा मोहम्मद अशफाक ने मजलिस को खिताब किया जिसमे उन्होने हजरत अली की शहादत का मंजर बयान किया तो वहां मौजूद अजादार अपने आँसू रोक नहीं पाए। मजलिस के बाद हजरत अली के चाहने वाले गमजदा अजादार उनके ताबूत को अपने कान्धो पर लेकर कर्बला तालकटोरा के लिए जुलूस की शक्ल मे रवाना हुए।

शबीह-ए-ताबूत का जुलूस कर्बला दयानुददौला काजमैन मंसूर नगर अशर्फाबाद बिल्लौच पुरा बाजार खाला हैदरगंज बुलाकी अडडा एवरेडी होता हुआ कर्बला तालकटोरा पहुॅचा जहां हजरत अली अ0स0 के ताबूत को गमजदा अजादारो ने नम आॅखो के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। हजरत अली अ0स0 की आज से 14 सौ बरस पहले इराक के नजफ मे शहादत हुई थी 19वीं रमजान की सुबह फज्र की नमाज के दौरान इब्ने मुलजिम द्वारा हजरत अली अ0स0 को जहरीली तलवार से वार कर घायल कर दिया गया था इब्ने मुलजिम के हमले मे जख्मी हुए हजरत अली अ0स0 की 21वीं रमजान की सुबह शहादत हुई थी। हजरत अली अ0स0 की याद मे हर वर्ष शबीह-ए-ताबूत का जुलूस शिया समुदाय द्वारा निकाला जाता है।

जुलूस को पुर सुकून माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जुलूस के पूरे मार्ग को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया था। जुलूस के मार्ग पर चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानो को मुसतैद किया गया था । जुलूस के रास्ते मे पड़ने वाली ऊॅची इमारतो की छतो पर भी पुलिस के जवान पहरा दे रहे थे इसके अलावा सीसीटीवी कैमरो और ड्रोन कैमरो की मदद से जुलूस मे शामिल लोगो की निगरानी की जा रही थी । भारी सख्या मे मौजूद वर्दीधारी पुलिस कर्मियो के अलावा भारी सख्या मे सादे कपड़ो मे भी पुलिस कर्मियो को लगाया गया था। जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली गलियों मे नगर निगम ने बल्लियो से बैरीकेटिंग भी की थी । संवेदनशील मार्ग से निकलने वाले शबीह-ए-ताबूत के जुलूस की सुरक्षा की पल पल की खबर एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद ले रहे थे।

हालाकि जुलूस के मार्ग पर सफाई और मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को जुलूस से पहले ही नगर निगम ने सुनिश्चित कर दिया था सड़क पर टहलने वाले आवारा जानवरो को भी नगर निगम के कैटिल कैचिल दस्ते ने पकड़ लिया था लेकिन जुलूस मे शामिल भारी भीड़ को विक्टोरिया स्ट्रीट पर निर्माणाधीन ब्रिज के कारण काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। ब्रिज निर्माण की वजह से रास्ता काफी सकरा हो गया है और जुलूस मे भारी सख्या मे लोगो की भीड़ थी इस लिए जुलूस मे शामिल लोगो को ताबूत तक पहुॅच कर तबूत का बोसा लेने मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा हालाकि ब्रिज निर्माण के कारण सकरे हुए रास्ते को जिला प्रशासन की तरफ मशक्कत कर काफी हद तक साफ कर दिया गया था बावजूद इसके जुलूस मे शाामिल लोगो को काफी दिक्कते उठानी पड़ी। जुलूस मे शामिल हजारो अकीदतमंद अजादार हजरत अली अ0स0 की याद मे या अली मौला हैदर मौला के नारे लगा रहे थे। आपको बता दे कि हजरत अली अ0स0 की याद मे निकलने वाला ये जुलूस लखनऊ मे 150 वर्षो से लगातार निकाला जा रहा है।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com