बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार अनिल शर्मा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बना सकते हैं।
अनिल शर्मा ने वर्ष 2001 में सनी देओल और अमीषा पटेल को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ बनायी थी।
अनिल शर्मा ने इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म का प्लॉट रेडी है और स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है।
अनिल शर्मा का कहना है कि वे फिल्म के एलान के लिए सही समय का इंतजार कर रहे हैं। चर्चा है कि गदर के सीक्वल में सनी देओल और अमीषा पटेल ही मुख्य भूमिका में होंगे।
अनिल शर्मा इन दिनों धर्मेंद्र, उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और पोते करण देओल के साथ ‘अपने 2’ में व्यस्त हैं। अपने 2 के बाद अनिल शर्मा गदर का सीक्वल बना सकते हैं।