मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गयी। टाइगर अक्सर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट आए दिन फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गणपत की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गयी है।
बता दें, फोटो में देखा जा सकता है कि टाइगर की आंख में चोट लगी है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर टाइगर ने कैप्शन लिखा, गणपत के फाइनल काउंट डाउन से पहले ये हो गया।
टाइगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चोट लगी आंख की तस्वीर शेयर की है। एक्टर की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस एक्टर को get well soon कह रहे हैं।
गौरतलब है कि विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सैनन भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल 23 दिसबंर 2022, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।