लखनऊ : मेजर जनरल राम गोपाल राम तिवारी, 35 वर्ष की सेवाओं के उपरान्त 31 मई 2018 को अपर महानिदेशक, एनसीसी उत्तर प्रदेश के पद से सेवानिवृत्त हो गए। विगत एक वर्ष के दौरान उन्होने एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के अपर महानिदेशक पद का कार्यभार सम्भाला और उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 1.2 लाख एनसीसी कैडेटों को एनसीसी प्रशिक्षण दिलाने एवं उनके सर्वागिंण विकास में अग्रणीय रहे। सामाजिक सेवा के कार्यो में भी उनका योगदान उदाहरणीय रहा। मेजर जनरल राम गोपाल राम तिवारी के कार्यकाल के दौरान गणतत्र दिवस शिविर 2018 में उत्तर प्रदेश राज्य के एनसीसी निदेशालय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आॅल राउन्ड इम्प्रूवमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ निदेशालय के सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट फलाईग ट्रॉफी भी एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश को प्रदान किया गया।
गणतत्र दिवस शिविर 2018 में उत्तर प्रदेश राज्य के एनसीसी निदेशालय को चतुर्थ स्थान दिलाने वाले मेजर जनरल तिवारी सेवानिवृत्त
Loading...