दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस को कोताही नहीं बरतना चाह रही है। इसको लेकर पुलिस ने दिल्ली के हॉटस्पॉट्स पर निगरानी के लिए एक स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम स्थापित की है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में पैनी नजर बनाए हुए हैं।
परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के लिए छह एंट्री पॉइंट और 16 ब्रिज पर 30 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए गए हैं. जब कोई शख्स इन जगहों से एंट्री करेगा तो उसका चेहरा सिस्टम में दिखाई देगा और अगर एंट्री वाला शख्स संदिग्ध है तो सिस्टम पर लाल लाइट दिखाई देगी।