ब्रेकिंग:

गणतंत्र दिवस पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अशाेक यादव, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शहीदों को याद किया। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से खास अपील की।

सपा संरक्षक ने कहा कि हम लोग शहीदों को याद करते हैं, उनका आदर भी करते हैं। हम उनके परिवार से ये भी कहते हैं कि हमें आपके बच्चों पर गर्व है जिन्होंने शहीद होकर हमें स्वाधीनता दिलाई। लेकिन हम वो मदद नहीं करते जो हमें करनी चाहिये।

उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी शहीद परिवार से हो और उसके परिवार को मदद की जरूरत हो तो उन्हें फोन करें या रिपोर्ट करें। वो हर हाल में उनकी मदद करेंगे।

वहीं झंडा फहराने के बाद सपा संरक्षक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश के सम्मान के लिए हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं। हम लोग हर तरीके का त्याग करने के लिए भी तैयार हैं। वहीं इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि बांटने वाली ताकतों के खिलाफ हमें एकजुट रहना चाहिए।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com