फर्रुखाबाद। गंगा में डूबे बीटीसी छात्र की तलाश की जा रही है। 24 घंटे से अधिक का समय हो जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई पता नही चला है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जनपद हरदोई के शाहाबाद बरेला निवासी 24 वर्षीय विनय पुत्र जगदीश पाल फिरोजाबाद में बीटीसी का छात्र था। बीते दिन वह घर से फिरोजाबाद जाने के लिए निकला । लेकिन फिरोजाबाद नही पंहुचा। मंगलवार को सुबह उसके कपड़े व मोबाइल आदि शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट पर रखे मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन मौके पर पंहुचे और उन्होंने कपड़ो से उसकी शिनाख्त विनय के रूप में की।
पुलिस ने घाट पर लगे सीसीटीवी पर देखा तो पता चला की बीते सोमवार को लगभग डेढ़ बजे वह अपने सीढ़ियों से नीचे उतर रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने गंगा में उसकी तलाश शुरू करायी । लेकिन मंगलवार शाम तक उसका कोई पता नही चला। विनय की माँ किरण देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पांचाल घाट चौकी इंचार्ज आर के शर्मा ने बताया कि तलाश की जा रही है। लेकिन अभी पता नही चला है। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जनपद हरदोई के शाहाबाद बरेला निवासी 24 वर्षीय विनय पुत्र जगदीश पाल फिरोजाबाद में बीटीसी का छात्र था। बीते दिन वह घर से फिरोजाबाद जाने के लिए निकला ।