ब्रेकिंग:

गंगा में जल भरने आया कांवड़िया गहरे पानी में डूबा, तलाश जारी

फर्रुखाबाद। बीती रात गंगा में जल भरने आया काबड़ीया अचानक गहरे पानी में डूब गया। उसकी तलाश बीते लगभग 12 घंटे से की जा रही है। लेकिन उसका कही पता नही चला। मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। योगी सरकार के लाख प्रयास के बाद भी जिले में काबडियों की सुरक्षा के इंतजाम केबल कागजों में ही चल रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात देखनें को मिला। जनपद शाहजंहापुर के जलालनगर रेलवे रोड निवासी 28 वर्षीय सुरेन्द्र उर्फ पप्पी पुत्र बाबू राम वर्मा बीती रात अपने साथी राहुल, अमित, रजत, राजू आदि के साथ पांचाल घाट जल भरने पांचाल घाट आया था। उसी समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जिससे हड़कंप मच गया। साथियों ने उसकी सूचना चैकी पुलिस को दी।

पुलिस ने सक्रियता नही दिखाई। पुलिस ने उन्हें यह कहकर टरका दिया कि मेला व्यवस्थापक गोताखोर की व्यवस्था करेंगे। तकरीबन दो घंटे बाद गोताखोरों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नही चला। रविवार को सुबह एसडीएम सदर अनिल कुमार मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की। लेकिन उसका पता नही चला। एसडीएम सदर नें बताया कि तलाश जारी है। गोताखोर लगाये गये है। लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है।  मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। योगी सरकार के लाख प्रयास के बाद भी जिले में काबडियों की सुरक्षा के इंतजाम केबल कागजों में ही चल रहे है। जिसका उदाहरण बीती रात देखनें को मिला।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com