ब्रेकिंग:

गंगा की स्वच्छता के लिए 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

कानपुर: गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को समृद्ध करने के लिए कानपुर से भगीरथ प्रयास शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 15 से 17 सितंबर के बीच प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी गंगा किनारे के पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कानपुर में बैठक करेंगे। कानपुर में गंगा को लेकर अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक होगी। गंगाजल की स्वच्छता कैसे वापस आए, उसमें रहने वाले जलीय जंतुओं की संख्या में कैसे बढ़ोतरी हो, घाटों की स्वच्छता, किनारों पर औषधीय खेती विकसित करने के साथ ही गंगा किनारे के किसानों, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी मंथन होगा। सोमवार को इस संबंध में लखनऊ में भी मुख्यमंत्री ने बैठक की है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के नीतीश कुमार, झारखंड के रघुबर दास, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी इसमें आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदीइन राज्यों के जल शक्ति और नगर विकास मंत्री व नगर विकास सचिव भी आएंगे। केंद्र सरकार के गंगा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मंत्रालय के अधिकारियों की टीम भी रहेगी।कानपुर में गंगा को लेकर अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक होगी। गंगाजल की स्वच्छता कैसे वापस आए, उसमें रहने वाले जलीय जंतुओं की संख्या में कैसे बढ़ोतरी हो, घाटों की स्वच्छता, किनारों पर औषधीय खेती विकसित करने के साथ ही गंगा किनारे के किसानों, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर भी मंथन होगा।

Loading...

Check Also

कांग्रेस को हल्के में मत लेना, हाथ की करामात से बदलेंगे बीजेपी के हालात : राहुल गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : “पहले नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com