सुल्तानपुर। लखनऊ-बलिया हाईवे पर शाहपुर लपटा कलावती गर्ल्स डिग्री कालेज के सामने दोपहर में बरातियों को घर लेकर लौट रही बस खड़ी ट्रक से भिड़ गई। हादसे में ड्राइवर की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बस में सवार 25 बराती घायल हो गए। सभी घायलों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। फैजाबाद जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैंतीकला पूरे पनई गांव के खुशीराम प्रजापति के बेटे उमेश कुमार की बारात आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत जगदीशपुर चैर गई थी। सुबह विदाई होने पर ड्राइवर बस से बारातियों को लेकर वापस लौट रहा था। जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-बलिया राजमार्ग के किनारे स्थित कलावती गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सामने बने हाई स्पीड ब्रेकर पर बस अनियंत्रित होकर किनारे खड़े ट्रक से सीधे जाकर टकराई।
ग्रामीणों व पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्राइवर समेत सात लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य का इलाज कर उन्हें दूसरे वाहनों से उनके घर भेजा गया। अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के माझा सोनौरा के ओंकार प्रजापति (15) पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद, बैंतीकला के हृदयराम प्रजापति (65) पुत्र राम कटीले, पूरे पनई के हुबलाल (60) पुत्र पांचू, राम सजन (50) पुत्र बरसाती, प्रवेश (20) पुत्र राज बहादुर प्रजापति, विशाल (14) पुत्र वंशराज, बैंतीकला के महादेव (53) पुत्र गयादीन, अजीत कुमार (16) व देवेन्द्र (14) पुत्र राघवराम, जजुआरा कुम्हारन का पुरवा के विशाल (14) पुत्र वंशराज प्रजापति, शिवराम (35) पुत्र दुखीराम व उनके बेटे अमित (10),
वैदरा के ठाकुरदीन (55) पुत्र मल्हू, पल्टन तिवारी का पुरवा के आयुष (08) पुत्र दीपक, सोनौरा गांव के शिव बख्स (50) पुत्र दाता राम व शत्रुघ्नन कुमार (34) पुत्र रमाशंकर, बीकापुर थाना क्षेत्र के भोलईपुर के अजय (16) पुत्र श्याम लाल, पाण्डेय का पुरवा के औरौनी (35) पुत्र भगौती प्रसाद, गोटौरा के राम सजन (50) बरसाती, जजुआरा के प्रवेश (20)पुत्र राम प्रवेश प्रजापति, जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के गुड्डू (30) पुत्र हरीराम, कालिकाप्रसाद (38) पुत्र घूरहू, सौरभ (11) पुत्र जगदीश, जतिन (13) पुत्र पवन, ड्राइवर अज्ञात समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी मोतिगरपुर ले जाया गया। जहां पर ओंकार, हृदयराम,गुड्डू, प्रवेश, महादेव, विशाल व ड्राइवर की हालत चिंताजनक होने पर रेफर कर दिया गया। ड्राइवर को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। घायलों का इलाज चल रहा है। सामान्य घायलों को उनके घर बस से भेजवा दिया गया।