ब्रेकिंग:

खैराबाद की गौशाला में विद्युत तार गिरने से सात गोवंश की मौत

सीतापुर। खैराबाद पशु चिकित्सालय परिसर में बनाए गए अस्थाई गोशाला में आंधी की वजह से पेड़ विद्युत तार पर जा गिरा जिससे तार गोशाला में टूटकर गिर गए। विद्युत करंट की चपेट में आकर सात गोवंश की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने गोशाला का निरीक्षण कर बिजली विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों को पेड़ों से दूर रखकर खंभों से जोड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न होने पाएं। गोशाला की देखरेख कर रहे नगर पालिका परिषद के कर्मचारी राकेश कुमार का कहना है कि तार पेड़ों से बंधे थे। तेज आंधी में पेड़ टूटने से विद्युत तार नीचे आ गिरे जिससे सात गोवंश की जान चली गई। प्रभारी एसडीओ राहुल शर्मा का कहना है कि गोशाला के पड़ोस से विद्युत लाइन निकली है। आंधी के दौरान आपूर्ति चालू थी। अचानक पेड़ गिरने से यह हादसा हो गया। हादसे से खैराबाद के लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि खैराबाद में जगह-जगह विद्युत लाइनों को पेड़ों से बांधा गया है। यदि खंभों से लाइनों को बांध दिया जाए तो यह हादसे नहीं होंगे। डीएम ने नगरवासियों को व्यवस्था सुधरवाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर एसडीएम सदर पूर्णिमा सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हृदयानंद उपाध्याय व थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

मंगलवार 21 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 10 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी – गोरखपुर को चलाई जा रही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com