बिहार: बिहार के पूर्वी चम्पारण के एक गांव में एक के बाद एक बम फटने से पूरा इलाका दहल गया. बम की चपेट में आने से वहां खेल रहे चार बच्चे घायल हो गए. अचानक बम के फटने से अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि खेत में किसी ने बम छिपा कर रख दिया था. मोतिहारी शहर से 30 किलोंमीटर दूर हुई इस घटना में बच्चों ने खेत में छुपा कर रखे बम को कोई खेलने का सामान समझकर छुआ. तभी विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कहा जा रहा है कि अपराधियों ने खतरनाक मंसूबे से बम को खेतों में छिपाकर रखा था. खेत में बम फटने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद एसपी मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि कोटवा कर गढ़वा चौक के पास एक खेत में एक साथ चार बम विस्फोट हुआ, जिसमें चार बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. बच्चों को निजी नर्सिंग में प्राथमिक इलाज एडमिट कराया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की