ब्रेकिंग:

खेत की रखवाली करने गए युवक का लटकता मिला शव, भिजवाया गया पोस्टमार्टम

सीतापुर। मछरेहटा क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे युवक का शव संदना-मछरेहटा थाने की सीमा पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। सूचना पर मौके पर दोनों थानों की पुलिस पहुंच गई। जांच में घटनास्थल मछरेहटा होने पर एसओ रामनरेश यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मछरेहटा थानाक्षेत्र के उदईपुर पूर्वी के मजरा बेहड़ा गांव के बाहर सोनू (19) पुत्र पुत्तीलाल का शव सोमवार सुबह पेड़ से लटकता मिला। खेत गए परिजनों ने शव पेड़ से लटकता हुआ देखा। जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी गई। सीमा से सटे होने के चलते संदना थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और मछरेहटा थाना अध्यक्ष रामनरेश यादव घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों के बयान दर्ज हुए। मृतक के पिता पुत्तीलाल ने बताया कि सोनू खेत की रखवाली करता था।

रात में खेत में ही बने मचान पर सो जाता था। रविवार रात भी सोनू मचान पर सोया था। सोमवार सुबह जब वह आए तो सोनू सो रहा था। वह उसे जगाकर घर चले गए। काफी देर तक जब सोनू घर नहीं पहुंचा तो वह उसे बुलाने फिर खेत आए। सोनू मचान पर नहीं मिला तो आसपास तलाश की। पास के ही गन्ने के खेत से सटे नीम के पेड़ में उसका शव लटकता दिखा। शव देख उन्होंने गांव वालों और घरवालों को सूचना दी। मछरेहटा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामले में थानाध्यक्ष रामनरेश यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवारीजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com