बाँदा। अन्ना जानवरों से खेतों की रखवाली करने गए युवक का शव केन कैनाल के पुल पर मिला सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवा पंचनामा कर बिच्दन हेतु भेजा है। थाना क्षेत्र के ग्राम गोखिया निवासी जयराम लोध का 18 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश बुधवार की रात घर से खेतों पर अन्ना जानवरों से फसल की रखवाली करने गया था कुछ देर बाद वह थकान होने पर नहर पर बने पुल में लेट गया और सो गया तभी नहर में गिर कर डूब गया। घर वाले लगातार खोजबीन करते रहे, पुल पर ही चप्पल व साफी रखी हुई थी। रविवार की सुबह नगर के बाँदा रोड पर बने नहर पुल पर ओम प्रकाश की लाश उतरा रही थी लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर रामेंद्र तिवारी ने शव को बाहर निकलवा कर परिजनों को बुलाया और पहचान कराई। पिता जयराम ने पुत्र का ही शव बताया। एस आई धनंजय कुमार सरोज ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। मृतक ओम प्रकाश तीन भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर का था। माँ दुलारी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक खेती किसानी में पिता का हाथ बटाता था।
खेतों की रखवाली करने गए युवक का शव केन कैनाल के पुल पर मिला
Loading...