ब्रेकिंग:

खुश हो जाइए कि आधारभूत अवंसरचना की योजना हर साल GDP से तेज बढ़ रही है: पी चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले की गई घोषणाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कटाक्ष किया कि ‘खुश हो जाइए’ कि आधारभूत अवसंरचना से संबंधित योजना का आकार हर साल जीडीपी से भी तेज बढ़ रहा है।

मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम ‘गतिशक्ति’ शुरू किये जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नयी सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगा और युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि 15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय आधारभूत अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना’ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 100 लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च किया जाएगा।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि15 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये के गतिशक्ति आधारभूत अवसंरचना योजना की शुरुआत की…खुश हो जाइए कि आधारभूत अवसंरचना की योजना का आकार हर जीडीपी से तेज बढ़ रहा है

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com