बॉलीवुड एक्ट्रेस और बी टाउन की हॉट मॉम करीना कपूर खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ उनकी आने वाली फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं। इसी फिल्म के साथ करीना और अक्षय काफी समय के बाद साथ दिखाई देंगे और इनकी फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो गई है।खुले बालों में करीना का दिखा स्टाइलिश अंदाज, तेज धूप में यूं दिए पोज करीना को आए दिन कही न कही स्पॉट किया जाता है और हर बार करीना एक अलग ही स्टाइल में दिखती हैं। इस बार भी कुछ ऐसे ही हुआ। हाल ही में करीना को बांद्रा में देखा गया। खबरों की माने तो करीना यहां किसी शूट के दौरान आई हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि करीना ने डैनिम जीन पहनी है,
जिस के साथ ब्लैक और वाइट स्ट्रिप्स वाला टॉप पहना हुआ है। विदआउट मेकअप लुक में करीना बहुत खूबसूरत लग रही है। लुक को पूरा करने के लिए बेबो ने बालों को खुला रखा और ब्लैक गोगल भी लगाए। इस कैजुअल लुक में करीना ने बड़े ही स्टाइल में मीडिया को पोज दिए और खूब फोटोज भी क्लिक करवाई। करीना को आए दिन कही न कही स्पॉट किया जाता है और हर बार करीना एक अलग ही स्टाइल में दिखती हैं। इस बार भी कुछ ऐसे ही हुआ। हाल ही में करीना को बांद्रा में देखा गया। खबरों की माने तो करीना यहां किसी शूट के दौरान आई हैं।