मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,568.94 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 60.70 अंक की गिरावट के साथ 52,508.24 अंक पर खुला और कुछ ही मिनटों में करीब 340 अंक लुढ़कता हुआ 52,228.01 अंक तक उतर गया।
खबर लिखे जाते समय यह 225.77 अंक की गिरावट के साथ 52,343.17 अंक पर था। बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा। मझौली और छोटी कंपनियों में फिलहाल लिवाली हो रही है। निफ्टी 39.65 अंक की गिरावट में 15,688.25 अंक पर खुला और देखते ही देखते करीब 95 अंक टूटकर 15,632.75 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते समय यह 15,652.50 अंक पर था।