इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ खालिस्तान को समर्थन देने को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है। इस बार पाक में भारत विरोधी प्रचार के लिए नया ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है जिसे साकार रूप देने के लिए पाकिस्तान सरकार व सेना साथ देगी। पाक में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 549वीं जयंती मनाने के लिए ननकाना साहिब पहुंचे भारत सहित विभिन्न देशों के हजारों सिख तीर्थयात्रियों की भारत विरोधी भावनाओं को भड़काने के लिए ये नया हथकंडा अपनाया जा रहा है।
इसके लिए पाक सरकार द्वारा ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर खालिस्तान समर्थन के पोस्टर्स लगवाने के बाद अब खालिस्तान प्रचारकों को रेफरेन्डम 2020 के लिए लाहौर में अपना कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी गई है।
रेफरेन्डम 2020 अभियान का उद्देश्य पंजाब को शेष भारत से अलग करना है ताकि पूर्वी पाकिस्तान को अलग किया जा सके, जिससे बांग्लादेश का निर्माण हुआ। जानकारी के अनुसार रेफरेन्डम 2020 के पंजीकरण के लिए लाहौर में एक स्थायी कार्यालय स्थापित किया जाएगा। यह सिखों के लिए सूचना केंद्र के रूप में भी काम करेगा।
गुरपतवंत सिंह पानुन ने गुरुवार को कहा कि वे अगले वर्ष गुरु नानक देव के 550वें जयंती समारोह के दौरान जनमत 2020 के लिए वोटों का पंजीकरण शुरू करेंगे। पन्नुन ने पुष्टि की कि जनमत संग्रह 2020 के प्रचार के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले के आदमकद चित्र वाले बैनर और खालिस्तान के झंडे पूरे नानकाना साहिब परिसर में लगाए जाएंगे। इसके अलावा कार्यकर्ता विभिन्न देशों से पाकिस्तान जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के बीच पंजाब की स्वतंत्रता के लिए करवाए जाने वाले जनमत संग्रह के प्रचार के लिए टी-शर्ट और पुस्तिकाएं वितरित करेंगे।
खुफिया सूत्रों का मानना है कि भारत विरोधी इस अभियान के लिए पाकिस्तान सेना के एक शीर्ष अधिकारी को नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अधिकारी खालिस्तान और कश्मीरी आतंकवादियों को एक साथ लाने पर चर्चा करने के लिए ब्रिटेन और अमरीका के कई सिख नेताओं के साथ बैठकें भी कर रहे हैं।
बता दें कि गुरु नानक देव की 549वीं जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा करने के लिए 3,800 भारतीय सिखों को पाकिस्तान जाने के लिए पाक की ओर से वीजा जारी किया गया है। यह यात्रा इस साल 21 से 30 नवंबर के बीच हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाक के गुरुद्वारों में भारत के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों के पोस्टर लगाए गए हैं.।खासकर ननकाना साहिब के रास्ते में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जो खतरे का संकेत हैं।