ब्रेकिंग:

खाई में गिरी स्कूली बस, हादसे में 9 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. एक्सीडेंट के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को नजदीकी अस्पतला में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उनकी तबीयत में सुधार नहीं दिखा. जिसके बाद डॉक्टरों ने 4 बच्चों को ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर कर दिया. बच्चों को एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश लाया गया है. बाकी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हादसा टिहरी गढ़वाल के लबगांव के कनसाली में हुआ था. सभी बच्चे मिनी बस में सवार थे. घटनास्थल पर पुलिस भी हादसे के बाद पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची बचाव टीम खाई में गिरे बच्चों को बाहर निकालने के लिए नीचे उतरी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस और स्थानीय लोगों को मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बस हादसे में कुछ बच्चों को हाथ, पैर और चेहरे पर गंभीर चोटों आई हैं. बच्चों का इलाज जारी है. मृत बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com