ब्रेकिंग:

खाई में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, हादसे में चालक की मौके पर ही मौत

लखीमपुर-खीरी। खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी बराबर कर रहे ट्रैक्टर अचानक खाई में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम निबौरिया निवासी बदलू (28) पुत्र सरवन कश्यप सुबह रामगोपाल वर्मा के खेत में जौरहा नदी के पास ट्रैक्टर से खेत की मिट्टी बराबर कर रहा था। तभी अचानक जौरहा नदी की खाई में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दब कर सरवन की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। मृतक बहुत गरीब था। सरवन अपने मां-बाप का अकेला लड़का था। बदलू एक पत्नी व एक दो वर्ष की पुत्री है।

मृतक सरवन घर में अकेला कमाने वाला था। मजदूरी करके अपने माता-पिता और बच्चों का पेट भरता था। उसके पास जमीन भी नहीं थी। वह करीब पांच महीने से पोखरी निवासी रामगोपाल वर्मा के यहाँ नौकरी करता था। मृतक के माता पिता रो-रो कर कहते हैं कि अब मेरे घर पर कोई कमाने वाला नहीं है, हम लोग कैसे गुजारा करेंगे। रामगोपाल वर्मा ने मृतक सरवन के परिवार की गरीबी देखते हुए दो लाख रुपए की मदद करने को कहा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com