ब्रेकिंग:

खराब हुए पाक के हालात, सेब 400 और 1100 रुपए किलो बिक रहा मीट

पेशावर: आर्थिक मंदहाली के चलते पाकिस्तान बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है। इमरान सरकार महंगाई रोकने में लगातार नाकाम हो रही है जिस कारण पाक में खाने पीने और रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। रमजान माह के चलते लोग परेशान हैं और सरकार को कोस रहे हैं। पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान में हालात यह हैं कि दूध 190 रुपए लीटर, सेब 400 रुपए किलो, संतरे 360 रुपए और केले 150 रुपए दर्जन बिक रहे हैं जबकि मटन की कीमत 1100 रुपए किलो हो गई है।रमजान के महीने में खाने-पीने की इन चीजों की ज्यादा डिमांड होती है, इसलिए लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं।

मार्च के मुकाबले मई में प्याज 40%, टमाटर 19% और मूंग की दाल 13% ज्यादा कीमत पर बिक रही हैं। गुड़, शक्कर, फल्लियां, मछली, मसाले, घी, चावल, आटा, तेल, चाय, गेंहू की कीमतें 10% तक बढ़ गई हैं। लोग सोशल मीडिया पर खुलकर सरकार की नीतियों को विरोध कर रहे हैं। बाजार पर रिसर्च करने वाली स्थानीय संस्थाओं के मुताबिक ऑटो, सीमेंट और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों के कच्चे माल के आयात की कीमतें बढ़ेंगी। इससे उपभोक्ता पर भार बढ़ेगा। एक रिसर्च सेंटर का कहना है कि अब इस स्थिति पर रोक लगनी चाहिए। दूसरी तरफ व्यापारियों का बाजार पर से विश्वास उठ रहा है।

मुद्रा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी रुपए के गिरने का संबंध प्डथ् के 6 अरब डॉलर के पैकेज से है। जो भी समझौता हो, इसे सामने लाना चाहिए। पूरे साल की गिरावट एक बार में ही कर देनी चाहिए। जब से बातचीत शुरू हुई है, डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए में गिरावट आ रही है। पाकिस्तान में पिछले 17 साल में शेयर बाजार का सबसे खराब इतिहास रहा है। कारोबारियों ने सरकार से मार्केट सपोर्ट फंड बनाने की मांग की है। केंद्रीय बैंक सोमवार को मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। पाकिस्तानी रुपया मई में 29% कमजोर हुआ है। यह एशिया की 13 अहम मुद्राओं में सबसे कमजोर मुद्रा बन गई है। एक डॉलर का मूल्य करीब 150 पाकिस्तानी रुपए हो गया है। जबकि 70 भारतीय रुपए एक डॉलर के बराबर हैं। डॉलर के मुकाबले नेपाली रु 112, बांग्लादेश टका 84 और अफगानी (अफगानिस्तानी मुद्रा) 79 होते हैं।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com