आजमगढ़। ओवरलोडिंग के खिलाफ खनन विभाग का अभियान चला। इस दौरान अवैध परिवहन में कुल चार ट्रक पकड़े गए जिन्हें संबंधित थानों में सीज करा दिया गया। वाहन संचालकों पर कुल 60 हजार 420 रुपये रॉयल्टी और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। संबंधित धनराशि जमा करने पर ही सीज किए गए वाहन अवमुक्त किए जाएंगे। खान अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि नरौली व रानी की सराय थाना क्षेत्रों में अवैध परिवहन के खिलाफ चेकिंग की गई। इस दौरान मानक से अधिक गिट्टी लदे ट्रक पकड़े गए। इसमें दो बलिया, एक मऊ एवं एक मीरजापुर के ट्रक शामिल हैं।
रानी की सराय थाने में एक एवं सिधारी थाने में तीन ट्रकों को सीज किया कराया गया है। खान अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों ट्रकों पर अलग-अलग 14,520 रुपये, 17,820 रुपये, 9600 रुपये और 18,480 रुपये सहित कुल 60,420 रुपये रॉयल्टी एवं प्रति ट्रक 25 हजार रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन करने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप की स्थिति है। संबंधित धनराशि जमा करने पर ही सीज किए गए वाहन अवमुक्त किए जाएंगे। खान अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि नरौली व रानी की सराय थाना क्षेत्रों में अवैध परिवहन के खिलाफ चे¨कग की गई। इस दौरान मानक से अधिक गिट्टी लदे ट्रक पकड़े गए। इसमें दो बलिया, एक मऊ एवं एक मीरजापुर के ट्रक शामिल हैं। रानी की सराय थाने में एक एवं सिधारी थाने में तीन ट्रकों को सीज किया कराया गया है।